थानों में जप्त करोड़ों के अवैध मादक पदार्थ को उच्च ड्रग दृष्टिकोण समिति के द्वारा नष्ट किया गया

ग्वालियर- दमोह जिले में स्थित माईसेम सीमेंट फैक्ट्री में ग्वालियर जोन के चारों जिले के विभिन्न स्थानों से जप्तशुदा मादक पदार्थों का नस्टीकरण उच्च ड्रग विनष्टीकरण समिति के द्वारा किया गया।
इस समिति द्वारा ग्वालियर जॉन के चारों जिलों में विभिन्न अपराधों में जप्त किए गए मादक पदार्थों को एकत्रित कर न्यायालय के आदेश से नस्तीकरण किया गया। राजाबाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जॉन की अध्यक्षता में उच्चड्रग विनिस्ट्रीकरण समिति के द्वारा


डोडा चूरा-  806 किलो ग्राम 


गांजा- 318 किलोग्राम,


ब्राउन शुगर-  577 ग्राम 


स्मेक - 2 किलो 280 ग्राम


हेरोइन-  2 किलो ग्राम का नास्टिकरण कराया गया।


समिति के सदस्य डीआईजी चंबल रेंज द्वारा भी डोडा चूरा 225 किलोग्राम, 500 किलोग्राम गांजा, 20 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 125 ग्राम स्पष्टीकरण कराया गया