बेटी की पेटी योजना से बेटियां बयां कर पाएंगी अपने दर्द : आईजी राजाबाबू


शिवपुरी - ग्वालियर जॉन के आईजी एवं एडीजीपी  राजाबाबू सिंह द्वारा चलाई जा रही अभिनव योजना बेटी की पेटी महिला सैल प्रभारी दीप्ति चौहान को प्रदान की गई। इस पेटी के माध्यम से पीडि़त बेटियां अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा सकेंगी और उनका नाम गुप्त रहेगा।


एडीजीपी राजाबाबू सिंह ने कहा कि अब बेटियां कमजोर नहीं हैं। उनको भी अपनी बात कहने का हक हैं। इसलिए बेटियो की बात सुनने के लिए हम बेटी की पेटी प्रत्येक स्कूल मैं लगवा रहे है। इस पेटी में सभी बेटिया अपने दर्द बयां कर सकेंगी। इस पेटी की शिकायतों को पुलिस अधीक्षक व महिला सैल प्रभारी खोल कर उनकी शिकायतें का निराकरण करने का प्रयास करेंगी।


डॉ. खुशी खान, शाहिद खान और डॉ. संजय शर्मा के द्वारा उक्त पेटी वनवा कर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, कमाण्डेंट सीआरपीएफ अखिलेश यादव, वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया, कमाण्डेंट आईटीबीपी रोशन लाल ठाकुर और एडिशनल एसपी गजेन्द्र कबर की उपस्थिति में महिला सैल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीप्ति चौहान को प्रदान की गई।


उक्त बेटी की पेटी रेडियेंन्ट संस्थान के आईटीआई में लगाई जावेगी और इसकी चाबी महिला सैल प्रभारी के पास होगी। प्रति 15 दिन में उक्त पेटी महिला सैल प्रभारी के द्वारा खोलकर शिकायतों से पुलिस अधीक्षक से अवगत कराया जाएगा, और उनके निर्देशानुसार इस पर कार्यवाही प्रचलित होगी।


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेलन ने आह्वान किया हैै कि समाजसेवी इस मुहिम से जुड़ें ताकि पुलिस और बेहतर ढंग से मातृ शक्ति की सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम प्रयासों को अंजाम दे सकें।