ग्वालियर - जीवाजी यूनिवर्सिटी इस बार प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगी। यह निर्णय कोरोना संक्रमण की वजह से लिया गया है। अब छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे और इसके बाद मेरिट के आधार पर उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल जून में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि हायर सेकंडरी तथा यूजी अंतिम वर्ष का रिजल्ट न आने की स्थिति में प्रवेश प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा। दरअसल यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी के कुछ कोर्सों में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाती है। जबकि कुछ कोर्सों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। अब इस निर्णय के बाद सभी कोर्सों में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध अंतिम सहमति बन गई है और आदेश जारी करने काम बाकी रह गया है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन 3 मई को समाप्त होना है। लेकिन इसके बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध रहेंगे और छात्र प्रवेश परीक्षा देने नहीं आ पाएंगे। ऐसी स्थिति में छात्र प्रवेश से वंचित रह सकते हैं। इसलिए इस बार प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब जून में छात्रों से ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरवाए जाएंगे, इस दौरान उनसे दस्तावेज भी ऑनलाइन जमा करवा लिए जाएंगे। इसके बाद जब छात्र प्रवेश लेने के लिए आएंगे तभी उनके मूल दस्तावेजों से मिलान करवाया जाएगा। इससे छात्रों को बार-बार जेयू में आने की जरूरत नहीं होगी। परीक्षा और काउंसिलिंग की प्रक्रिया निरस्त करने की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले छात्रों की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका भी समाप्त हो जाएगी।
कोरोना संक्रमण की वजह से जीवाजी यूनिवरसिटी इस बार प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा
• Sunil kumar Pathak