साईं के दरबार में संजू बाबा

शिरडी साईबाबा पर गहरी आस्था रखने वाले लाखो श्रद्धालु साईबाबा का आशिष पाने साई के दर पर पहुचते है जिसमें फिल्म जगत की हस्तीयां भी साई दरबार में हाजरी लगाते है ....हालही में राणी मुखर्जी , शिल्पा शेट्टी , अभिनेता सोनु सूद एवम  क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ साई दर्शन के लिए हाजरी लगाई ....


बॉलीवुड के मुन्नाभाई याने अभिनेता संजय दत्त भी आज साई दर्शन करने शिरडी पहुंचे...एक स्पेशल चार्टर प्लेन से संजूबाबा शिरडी एअरपोर्ट और वहा से सफेद मर्सिडीज  में साई के दरबार पहुंचे ....संजय की आने की खबर लगने से उनके फैन्स ने संजू को एक झलक देखने के लिये भारी भीड की....संजू को देखते ही उनके फैन्स ने संजूबाबा , मुन्नाभाई की आवाज देकर स्वागत किया... भीड से बडी मशग्गत के बाद संजू साई समाधी मंदिर पहुचे....साई समाधी पर आस्था की चादर और फुलों की माला चढाते हुये संजू ने जमीन पर बैठकर साई के समाधी के दर्शन किये...कुछ देर साई मुर्ती के आगे संजू बाबा भावुक भी हुये.....साई मंदिर के पुरेहीतो ने मंत्रोंच्चार कर शिरडी मेरा पंढरपुर यह आरती की....


साई की पाद्यपुजा करने के बाद संजय दत्त को साई ट्रस्ट की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगलीकर ने साई की मुर्ती भेट दी...भीड के मद्देनजर संजय को चार नंबर गेट से बाहर निकाला गया जहा पुलिस को भीड को हटाने के लिए बडी मशग्गत करनी पडी....