ग्वालियर - राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अयोध्या आएं तो उनका भी स्वागत है. उन्होंने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों से भी कहा है कि वे आएं तो उनका स्वागत है.
आपको बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास आज ग्वालियर पहुंचे. इससे पहले वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं. महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि 6 महीने के भीतर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा . जो शिलाएं पहले से रखी हुई है उन्हें लगाया जाएगा और मंदिर का जो मॉडल पूर्व में बनाया गया था उसी रूप में बनेगा उसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. उन्होंन ये भी कहा कि मंदिर निर्माण में सरकार से कोई पैसा नहीं किया जाएगा . सरकार के पास पहले से ही कई समस्याएं हैं उनके सामने दूसरी समस्या खड़ी नहीं कर सकते . मंदिर का निर्माण जनता के सहयोग से किया जाएगा.