एडीजीपी के विश्वविद्यालय में सफाई अभियान से जुड़े सेकड़ो लोग

ग्वालियर -  हर महीने के प्रथम रविवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में कचरा, प्लास्टिक हटाओ सफाई अभियान चल रहा है आज भी एडीजीपी राजाबाबू सिंह विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी और युवाओ ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इस दौरान एडीजीपीे राजा बाबू सिंह ने कहा हर किसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि सार्वजनिक पार्क और मैदानों में प्लास्टिक या अन्य कोई भी कचरा नहीं चलाना चाहिए, खासकर युवा वर्ग को यह समझना चाहिए। क्योंकि आने वाले दिनों में युवा वर्ग ऐसा है जो जागृति फैला सकता है क्यों कि अगर वातावरण स्वच्छ होगा तो हम बीमारियों से तो बचेंगे साथ ही है आने वाला भविष्य उज्जवल होगा।