ग्वालियर - केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय अब 12वीं पास छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग देगा.... जिससे कि वह भविष्य में अपने रोजगार के संसाधन खुद जुटा सके। ऐसे युवा बेरोजगारो को रोज़गार देने के लिए छह 6 महीने का सर्टिफिकेट पाने वाले छात्र-छात्राओं को गाइड एवं अन्य पर्यटन सहयोगी के रूप में पहचाना जाएगा। जिसका उद्देश्य देशभर में करीब 10,000 पर्यटक स्थलों पर इन पर्यटन सहयोगियों की मदद ली जा सकेगी। जिससे रोजगर के नए अवसर उपलब्ध होंगे।
यह बात आज ग्वालियर आए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कही.... पटेल भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए। पटेल ने यह भी कहा की देश मे चल रही स्वदेश दर्शन योजना का विस्तार किया जा रहा है। जिससे देश भर में विश्वस्तरिय साइट्स बनाई जा रही है... जहाँ पर्यटको को सभी सुविधाएं मिले।
इसके साथ ही प्रहलाद ने कहा कि मध्यप्रदेश के खजुराहो व हस्तिनापुर को भी मंत्रालय ने प्रमुखता दी है।