विधायक ने रुकवाया काम, घटिया सामग्री का हो रहा था इस्तेमाल

 


 


ग्वालियर -- ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक प्रवीण पाठक ने आज चलते हुए काम को रुकवा दिया, कारण नगर निगम द्वारा नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करना।


नगर निगम द्वारा दक्षिण विधानसभा के गुड़ा क्षेत्र में एक नाले का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। अचानक पहुंचे विधायक ने नाले के निर्माण में लग रही सामग्री का परीक्षण किया तो पता चला के सामग्री घटिया इस्तेमाल कर नाला बनाया जा रहा है।


विधायक पाठक ने मौके से ही नगर निगम उपायुक्त दिनेश शुक्ला एवं पीएचई के एई  प्रवीण दीक्षित को बुलवाया एवं घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये। विधायक ने कहा नाले के निर्मााण आगे तभी शुरू किया जाये जब नाले में उपयोग आने वाली सामग्री अच्छी हो।