सरकार किसानों से ऑर्गेनिक अनाज, सब्जी खरीदना शुरू करते ही देशभर में गोवंश पर आया संकट खत्म : स्वामी ऋषभ देवानंद

ग्वालियर- 


गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है
लाल टिपारा मुरार में नगर निगम द्वारा संचालित प्रदेश की सबसे बड़ी गोशाला को देखने आज सोनिया गांधी की निज सचिव और डीपीएस स्कूल की टेस्टी अर्चना डालमिया पहुंची।


इस दौरान स्वामी ऋषभदेवानन्द ने बताया कि सरकार यूरिया पर सब्सिडी देने की जगह किसानों से उचित रेट पर ऑर्गेनिक अनाज, दूध, सब्जी खरीदना शुरू कर दे तो देशभर में गोवंश पर आया संकट खत्म हो जाएगा, सभी किसान गोवंश को सड़कों से उठाकर वापस खेत पर ले जाएंगे ताकि गोबर के खाद से ऑर्गेनिक खेती की जा सके, ऐसा होने पर किसी सरकार को गोशाला चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, किसी को केंसर, हार्ट, आयरन, कुपोषण पर अरबों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, देश फिर से मजबूत हो जाएगा।


इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सबसे बड़ी गोशाला में सेवा का कार्य चल रहा है, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। प्रदेश में गोवंश के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है, इसके लिए पनिहार में गो अभ्यारण के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं, जल्द ही इसके अच्छे परिणाम भी सामने आएंगे।


कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनेक सिंह ने गो सेवा के लिए 11 हज़ार की राशि प्रदान की, वहीं डीपीएस के बच्चों के हांथों से करीब 500 कम्बल भी गोशाला को भेंट कराए गए, इस दौरान डीपीएस की प्राचार्य नेहा शर्मा, के साथ ही सैकड़ों की संख्या में स्कूल के बच्चे और स्टाफ के सदस्य मोजूद रहे।