ग्वालियर– अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर निर्मोही अखाड़े की सोमवार को ग्वालियर में एक अहम बैठक हुई। अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन दास के नेतृत्व में महंतों का एक दल ग्वालियर पहुंचा।15 सदस्य इस दल में मंदिर के निर्माण और प्रबंधन संबंधी रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा की गई।
महंत मदन मोहन दास का कहना है कि मध्य प्रदेश से भी कई पीठ प्रमुखों को इसमें शामिल किया गया है. फरवरी में ट्रस्ट बनने के बाद मंदिर निर्माण और उसके प्रबंधन संबंधी निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण में कोई देर नहीं है लेकिन जब ट्रस्ट गठित होगा उसके बाद पूरा नक्शा बनेगा . आवश्यकता अनुसार जो शिलाएं अभी तैयार हैं उनके अलावा और भी पत्थर तैयार कराए जाएंगे.
आपको बता दें कि मंदिर विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया था उसमें ट्रस्ट बनाने का आदेश भी दिया था और यह कहा था कि निर्मोही अखाड़े को इस ट्रस्ट में प्रतिनिधित्व दिया जाए . इसीलिए निर्मोही अखाड़ा अब मंदिर के निर्माण और प्रबंधन संबंधी बैठक कर रहा है .