ग्वालियर के आसमान में उड़े राफेल, मिकी माउस, बाज सार्क

ग्वालियर -  मंद-मंद बयार, गुनगुनी धूप और कोहरे की छाया के बीच व्यापार मेला में आयोजित ग्वालियर काइट फेस्टिवल में प्रतिभागियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। उन्होंने हल्की हवा के साथ पूरी ताकत से पतंगें उड़ाईं।


सबके आकर्षक का केंद्र चुन्नीलाल कुशवाह हवा का साथ नहीं मिलने के कारण एक डोर से 500 पतंगें नहीं उड़ा सके, लेकिन उन्होंने करीब 200 पतंगें उड़ाकर अपना जज्बा दिखाया। 
  ग्वालियर पतंग उत्सव में 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें फैंसी प्रतियोगिता में 25 तथा महिला एकल में 10 व पुरूष एकल में 120 प्रतिभागी थे।


डिजायनर व रंगबिरंगी पतंगें उड़ाईं
एकल प्रतियोगिता में विभिन्न रंगों की पतंगें उड़ाई गईं, वहीं फैंसी प्रतियोगिता में वटरफ्लाई, ऑक्टोपस, रॉफेल, मिक्की माउस, मछली, मेंढक, बाज, शार्क सहित मनोहारी डिजायनों की रंगबिरंगी पतंगें आसमान छूने को बेताव रहीं। 
सिंधिया के फोटो वाली पतंग भी आई, जिसे मेला संचालक नवीन परांडे ने उड़ाया। उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने भी पतंगबाजी में हाथ दिखाए।
 
चुन्नीलाल हुए निराश
   फैंसी प्रतियोगिता में 7 बार के विजेता चुन्नीलाल कुशवाह इस पतंग उत्सव में एक दौर से 500 पतंग उड़ाना चाह रहे थे, लेकिन हवा की रफ्तार बेहद कम होने के कारण उन्हें निराश होना पड़ा।



विजेताओं को मिले पुरस्कार
   विधायक मुन्नालाल गोयल ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि मकर संक्रांति हमारी संस्कृति की प्रतीक है, हमें इस विरासत को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे आयोजन करना जरुरी है। इससे खेल भावना के साथ सामाजिक समरसता भी बढ़ती है। 


                                     विजेता
फैंसी वर्ग
-नारायण सिंह कुशवाह प्रथम
-रामदास द्वितीय
-राजेंद्र कुशवाह तृतीय
-देवेंद्र कुशवाह सांत्वना
*पुरूष एकल*
-हरिकृष्ण कुशवाह प्रथम
-लोकेंद्र कुशवाह द्वितीय
-संदीप कुशवाह तृतीय
-अभिषेक कुशवाह सांत्वना
*महिला एकल*
-आरती कोस्टा प्रथम
-नीलम बंसल द्वितीय
-वर्षा कुशवाह तृतीय
-कोमल कुशवाह सांत्वना
-----