हाथी की तरह चलते है कुत्तें भौंकतें रहते है हम कांग्रेसी है: इमरती देवी

ग्वालियर- मध्य प्रदेश में बीजेपी के द्वारा एंटी माफिया मुहिम के खिलाफ प्रदर्शन करने पर कमलनाथ सरकार की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का बड़ा बयान सामने आया है।


इमरती देवी का कहना है। कि आज बीजेपी के नेताओं को देख लो.... जो साईकल से चलते थे, वो आज क्या से क्या हो गए है, इन्हें माफिया कहते है। हम तो कांग्रेसी है, हाथी की तरह चलते चले जाते है, कुत्तें भौंकतें रह जाते है। प्रदेश में एंटी माफिया मुहिम अच्छी चल रही है, हर तरह के माफिया पर कार्रवाई की जा रही है।


दरअसल इमरती देवी का ये गुस्सा ग्वालियर में हुए बीजेपी के प्रदर्शन पर है..... क्योंकि बीजेपी के प्रदर्शन में नारेबाजी की जा रही थी। जिसमें कहा जा रहा था कि सिंधिया माफिया है, जिस पर इमरती ने पलटवार किया है। साथ ही कहा है कि सिंधिया जी पर क्या कमी है, जो वे माफिया बनेगें। उनके पूर्वज ही बहुत कुछ छोड़ गए है।